सोन घाटी पत्रिका के संपादक दीपक कुमार केसरवानी को किया गया सम्मानित

सोनभद्र।साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक एवं सोनघाटी पत्रिका के प्रधान संपादक दीपक कुमार केसरवानी एवं आदिवासी लोक कला केंद्र की सचिव प्रतिभा देवी को इंटरनेशनल लिबियारम ग्रुप द्वारा वरुणा बिहार, सिकरौल, वाराणसी में आयोजित इंडो मॉरीशस गीत गवई अवार्ड, स्वागत समारोह 2020 कार्यक्रम में बनारस वर्ल्ड भोजपुरी एसोसिएशन मॉरीशस की प्रेसिडेंट, अभिनेत्री, संगीतकार, गीतकार डॉक्टर हौसला देवी रिशोल द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, प्रदान कर भोजपुरी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविदास मंदिर सीर गोवर्धन के महंत भारत भूषण, लिबियारम समूह के निदेशक रूपेश गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ विजय यादव, सोज संस्था की संस्थापक हर्षिता पाठक, तेज सिंह मोटर ड्राइविंग स्कूल के संस्थापक अरुण सिंह, अन्नपूर्णा फाउंडेशन के प्रमुख एस के मौर्य सहित मॉरीशस से आए कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Translate »