रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के महुली गांव में कई दिनों से पत्नी से विवाद के कारण पुलिस में मिली शिकायत के आधार पर माताशरण पुत्र सिंहलाल निवासी महुली के खिलाफ शांतिभंग की करवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। वहीं दुद्धि न्यायालय में पेशी पर समय से उपस्थिति न होने पर वारंटी रामदेव पुत्र दयाशंकर निवासी पिंडारी को उसके घर से गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस की करवाई जारी है जिसके कारण क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal