रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र ) नधिरा सबस्टेशन से बखरीहवा फीडर को दी जाने वाली बिजली के बकायेदारों पर बुधवार को बिभाग का दूसरे दिन भी डंडा चला। चेकिन अभियान के तहत नेमना गांव में 10 हजार रुपये के अधिक बिजली बिल बकाएदारो द्वारा लम्बे समय से बिल न जमा करने पर दर्जनों लोगों के घरों की बिजली काट दी गयी। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल न जमा करने के कारण नेमना गांव में बुधवार को लगभग 25 लोगो के कनेक्शन का विच्छेदन किया गया हैं। उन्होंने लोगो को आगाह किया है कि 10 हजार से अधिक रकम के बकायेदार तत्काल बिजली बिल जमा कर दें अन्यथा अभियान के तहत कनेक्शन काटा जाएगा। इस दौरान एसएसओ राघवेंद्र तिवारी सहित लाईन मैन नितेश कुमार संदीप कुमार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal