*न्यायालय मे बन्दियों के पेशी पर लगी रोक*

गुरमा,सोनभद्र। जिला कारागार सोनभद्र में बन्दियो को कोरोना से बचाव के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं ।बन्दियो को बाहरी व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से रोकने के लिए बन्दियो को न्यायालयों में पेशी पर जाने पर रोक लगा दी गई है ।दिनांक 18/03/2020 से कोई बन्दी पेशी पर नहीं भेजा जा रहा है ।जिसके लिए मा0 जनपद न्यायाधीश, सोनभद्र द्वारा आदेश पारित किया गया है।बन्दियो से मिलने आने वाले उनके परिजनों- मित्रों से मुलाकात बन्द कर दी गई है।विशेष आवश्यकता की स्थिति में कोरोना वायरस से संक्रमण न होने का चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।सभी परिजनों/मित्रों से अनुरोध किया गया है कि वह समय की माँग को देखते हुए कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बन्दियो से मिलने न आएं।सभीअधिकारियों/ कर्मचारियों को मास्क लगाकर एवम् सेनेटाइज करवाकर ही कारागार में प्रवेश होने दिया जा रहा है ।विभिन्न कार्यों में लगाये गये बन्दियो को भी मास्क पहना कर एवम् सेनेटाइज करवाकर ही बैरको में भेजा जा रहा है।अन्य किसी भी व्यक्ति का कारागार में प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है ।बीमार होने या फिर किसी विशेष परिस्थितियों में ही कारागार से बाहर भेजा जाएगा।

Translate »