चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) स्थानीय प्रेस क्लब चोपन के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया जहाँ होमियोपैथी चिकित्सक संजय सिंह द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोरोना रोग से आप घबराएं नहीं आपका छोटा सा प्रयास इस रोग से आपको बचा सकता है शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें कुनकुना गर्म पानी पिए हाथ ना मिला अभिवादन का तरीका बदलें।खासना छीकना ठीक ना हो तो नाक पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखें भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे गीले कपड़ों को धूप में सुखाएं और खुद कुछ देर तक धूप में बैठे रहे वही होम्योपैथिक दवाएं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती हैं भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दवाएं ले व स्वस्थ रहे।इसी क्रम मे लगातार कैम्पेन 19/03/2020 को दोपहर 12 बजे प्रीत नगर हनुमान मंदिर पर डां हिमांशु यादव,डां संजय सिंह, शशिभूषण की टीम 20/03/2020 को दोपहर 12बजे सब्जी मंडी रामलीला मैदान मे डां नन्द कुमार यादव ,डां संजय सिंह, डां अरविंद यादव,की टीम 21/03/2020 को दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर के पास गोठानी मे डां प्रदीप सिंह, डां सजय सिंह, कमलेश कनौजिया की टीम 22/03/2020 को धरकार बस्ती पटवध मे दोपहर 12 बजे डां याकूब ,डां संजय सिंह, वर्षा रानी की टीम मेडिकल चेकअप व जानकारी मुहैया करायेगी।आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा फरीदा बेगम व अधिषासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि नगर पंचायत चोपन द्वारा वर्तमान में फैली कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों के बचाव हेतु नगर के संपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है नियमित रूप से नालियों की सफाई तथा नालियों में दवाओं का छिड़काव के साथ ही साथ प्रतिदिन फागिंग का कार्य भी कराया जा रहा है इतना ही नहीं नगर वासियों के अधिक बचाव हेतु निकाय द्वारा नियमित रूप से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि अपने मकानों के आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने घरों का पूरा कूड़ाकड़कट निकाय द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी को ही दें खुले में इधर-उधर कुड़ा न फेंके यदि किसी व्यक्ति को खुले में कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है तो उसे नगर पालिका एक्ट 1916 के तहत निर्धारित जुर्माना के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वही नगर के सभी होटलों को निर्देशित किया जा रहा है कि अपने दुकान पर हैंड वास की व्यवस्था रखें एवं नगर पंचायत द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ टैम्पू स्टैंड पर हैंडवाश की व्यवस्था कराई जा रही है।