डाकघर में पूरा हुआ बीमा का पैसा नही मिलने से लोगो मे आक्रोश

*किसी की लड़की की शादी तो किसी की दवा की है जरूरत
कोन/सोनभद्र-केंद्र सरकार द्वारा डाकघर की योजनाओं की खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे लोग अपने निवेश डाकघर में जमा कर अधिक से अधिक ब्याज का लाभ उठावे लेकिन डाकघर के कर्मचारी अपने रवैये से उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है और डाकघर में जमा करने वाले उपभोक्ताओं का मोह भंग कर रहे है बता दे कि डाकघर में लोगो को जागरूक कर डाक बीमा कराया गया था और जब डाक बीमा पूरा हुआ तो लोगो को तीन से छः माह बीत जाने के बाद भी डाक जीवन बीमा का पैसा नही मिला रहा है जिससे उपभोक्ताओं मोती लाल का कहना है कि हमारा बीमा पूरा हुए चार माह हो चुका है सब कागज डाक घर मे जमा कर चुका हूं और हमे उक्त पैसा से लड़की की शादी करनी है लेकिन डाक घर से तीन बार रजिस्ट्री भी मिर्जापुर में कर चुका हूं लेकिन अभी तक डाक जीवन बीमा का पैसा नही आया उसी तरह से रीता देवी ,कुसुम देवी का डाक जीवन बीमा पूरा हुए तीन माह हो चुका वावजूद अभी तक पैसा नही आया हम लोग डाक घर जाते जाते थक गए वावजूद कोई वहाँ पर समुचित उत्तर नही मिलता सिर्फ पोस्टमास्टर द्वारा यही आश्वाशन दिया जाता है कि यहाँ से कागज भेज दिया गया है जैसे ही मिर्जापुर से आएगा आपके खाते में चला जायेगा वही इसी तरह पूनम देवी का पैसा नही आया जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है और केंद्र सरकार द्वारा डाक घर मे जमा करने की प्रचार प्रसार को भी नीचे के कर्मचारी चुना लगा रहे है ग्रामीणों ने तत्काल डाक जीवन बीमा का भुकतान ब्याज के साथ दिलाने की गुहार लगाई है

Translate »