ग्रामीणों का 40 लाख लेकर फरार किया प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पाण्डेय)

घर का अनाज व जमीन बेंचकर किस्त भरने को मजबूर गरीब ग्रामीण

बभनी। सोमवार को बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में गरीब मजदूरों से समूह से पैसा दिलाने के नाम पर गांव के ही एक शिव कुमार नाम का एक व्यक्ति 40 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया प्रर्दशन करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हम अनपढ़ मजदूर हैं जिसके कारण हम लोगों के द्वारा अंगूठा लगवा कर प्रत्येक लोगों से 25 हजार रुपए बैंक से निकलवा लिए गए और महीने के हर 15 -17 तारीख को समूह से लोग आते हैं और उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग कर पैसा लेकर चले जाते हैं जिससे हम सभी गरीब आदिवासी मजदूर अपने घर का धान मक्का जौ बाजरा आदि अनाज व जमीन बेचकर चुकाने को मजबूर हो जाते हैं जिसकी शिकायत हम सभी कई बार बभनी थाने में किया गया परंतु अबतक पुलिस के द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई इतना ही नहीं बल्कि थानध्यक्ष के द्वारा हमारे द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र को फाड़कर फेंक दिया गया। इसी प्रकार क्षेत्र में समूह के नाम पर लाखों की वसूली की जा रही है और गांवों में अनपढ़ व आदिवासी जनता के बीच जाकर समूह वालों के द्वारा ‌लालच देकर अवैध वसूली की जा रही है जिससे लोगों के बीच में समूह के नाम पर भ्रम पैदा कर दिया जाता है जिससे समूह वाले आकर ग्रामीणों को इतनी खरी-खोटी सुनाने लगते हैं और डराने लगते हैं कि वे अपने घर में रखे अनाज व जमीन बेचकर पैसा भरने को मजबूर हो जाते हैं। प्रर्दशन के दौरान अनीता दुर्गावती अनारकली भगवंती धनेसरी मीना शिव कुमार बुधनी राजकुमारी फूलमतिया रजमनिया जगपतिया सुनरी रजमनिया सुनीता मानमती भगवंती रीना सूरजमन हलकनिया सोमारो सरिता नन्हकी फूलकेसरी सीता समुंदरी देवी समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है यदि इस तरह का कोई मामला सामने आएगा तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Translate »