डाला(सोनभद्र):कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट वर्कर्स द्वारा बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पंपलेट बांटकर जागरुकता अभियान चलाया गया।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा डाला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आटो में लाउडस्पीकर लगाकर निकाला गया।इस दौरान लोगों में पम्पलेट बांटा गया ।बताया गया कि कोरोना से न घबरायें, खुद बचें और सबको बचायें। कोरोना भारत में भी विदेशो से आये संक्रमित लोगो के कारण पाव पसार रहा है।जिससे बचाव करना ही एक मात्र उपाय है।डब्लू. एच. ओ. ने कुछ दिशानिर्देश जारी किये है।ताकि जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके।रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुडी बीमारी के लक्षण किसी में दिखे तो उससे दूर ही रहे।जिन देशो या जगहो पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है।वहां यात्रा करने से बचें।हाथो को अच्छी तरह से धोएँ और हाथो कि सफाई का पुरा ध्यान रखें।खांसी या छींकते समय अपने मुहं और नाक को अच्छी तरह टिशू या रूमाल से ढक कर रखें इस्तेमाल किया गया टिशू पेपर को कूडेदान में ही फेंके ।यह वायरस पशुओं में पाया जाता है पशु से इंसान में फैलने वाला यह सातवां वायरस है ।अपने हाथ और उंगलियों से आँख,नाक और मुंह को बार बार न छूएँ।सार्वजनिक स्थान,सार्वजनिक व्यवसाय केन्द्र में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।