कोन/सोनभद्र-कोरोना वायरस एक अंतराष्ट्रीय बीमारी उभर कर सामने आयी है जिससे हम अपनी सूझ बूझ से अपने को उक्त बीमारी से बचा सकते है और दूसरे को भी उपाय बता कर उक्त बीमारी से बचाया जा सकता है उक्त बातें आशाओ को कोन स्वस्थ केंद्र पर प्रशिक्षण देने आए बी.सी.पी.एम. सुनील मौर्य ने कही वही 27 ग्राम पंचायत की आशाओ का कोरोना वायरस की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि उक्त वायरस के लक्षण क्या है और उससे कैसे हमलोग सुरक्षित रह सकते है प्रशिक्षण के दौरान महेश प्रसाद,अभय कुमार पिरामल फाउडेंशन नीति आयोग ,कृष्ण मुरारी ,भानु प्रताप ,नवरात्रि ,रीता देवी व आशा मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal