डीजल एवं पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेसियो का प्रदर्शन

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) देश में लगातार डीजल एवं पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राम राज सिंह गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया है।ज्ञापन में वैश्विक स्तर पर क्रूड आयल के दामों में लगातार गिरावट होने के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल में बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने के लिए उत्तर प्रदेश में और वर्तमान समय मे हुए ओलावृष्टि आंधी और तूफान के चलते किसानों की फसल के नुकसान का आकलन करके मुआवजा देने एवं मरे व्यक्तियों को 1000000 का मुआवजा देने की बात कही गई।ज्ञापन देने वालों में नामवर कुशवाहा, राजबली पांडेय, अमरेश चंद्र पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, कमलेश ओझा, कन्हैया पांडेय, जितेंद्र पासवान, राजीव त्रिपाठी, जितेंद्र भारती, सेवादल के जिलाअध्यक्ष कौशलेश पाठक, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे, शालिग्राम कनौजिया, जितेंद्र पांडेय, राम किशन, सुनीता तिवारी, बद्री गोंड, मंजू कौर, श्रीकांत मिश्रा, शीतला सिंह पटेल, प्रदीप कुमार चौबे, मृत्युंजय मिश्रा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, धीरज पांडेय, सेतराम केसरी,बंशीधर पांडेय,स्वतंत्र साहनी,रामकेश पनीका,रमाशंकर तिवारी, मृदुल मिश्रा,अवनीश सिंह राजपूत,उपस्थित रहे।

Translate »