शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)–जनपद के ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्थलों में श्रृष्टि सृजन के साक्षी ऋषि मुनियों द्वारा पूजित भित्ति चित्र गुफा चित्र जल स्रोत एवं पंचतत्व की रक्षा के लिए संकल्पित गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम को पत्र व स्मृति चिन्ह एवं मौखिक वार्ता के द्वारा सोनभद्र के विकास एवं संरक्षण हेतु गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे द्वारा अवगत कराया गया। जहाँ गुप्तकाशी के प्रमुख स्थलों ओम पर्वत,त्रिवेणी संगम, शिवद्वार गुप्ता धाम, पंचमुखी महादेव, विजयगढ़ दूर्ग, मछंदर नाथ, अगोरी दुर्ग, कर्ण्व रिषि की तपोस्थली, कर्ण्व कोट गुप्तकाशी द्वितीय काशी के धार्मिक सांस्कृतिक पौराणिक पर्यटन स्थलों के साथ पर्यावरणीय सरोकारों को सहजता से देखा जा सकता है तथा सोनभद्र पांच बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार का संयोजन करता है तथा रोमांच और रहस्य से परिपूर्ण है अनेकों ऋषि-मुनियों ने तप साधना कर विविध सूक्तों का सृजन किया जिसकी अनुभूति आज भी वैदिक रिचाओं में मौजूद है। इस अवसर पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडलों में अनुपम त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव,प्रशांत मिश्रा, राजू पांडे, श्यामू मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।