
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अदलगंज ग़ाम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय से महज कुछ दुरी पर एक कुआं में अधेड़ व्यक्ति की शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर चोपन पुलिस व सदर सीओ पहुंच कर शव को शिनाख्त में जुटी रही ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को दोपहर के पश्चात चरवाहे अपने पशुओं को चारा रहे थे। की एकान्त में कुआं से आ रही गंध को देखने के लिए गए तो कुआं में एक शव उतरया हुआ था जिसकी भनक इस पास के लोगों के होते ही आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी सुचना लोगों ने चोपन पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव निकाल कर शिनाख्त में जुट गई।मृतक व्यक्ति सफेद जाघीया सफेद कुर्ता नीली धारीदार लुंगी नीला इनर पहने हुए था जिसकी उम्र 55वर्ष के लगभग होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal