रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र)जरहा गाँव के टोला खम्हारबहरा में सोमवार की सुबह 11 हजार की एचटी लाइन का जर्जर तार टूट कर गिरने से मौके पर ही दो बैल की मौत हो गयी। जब कि करंट की चपेट में आने से दो बैल गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि नधिरा सबस्टेशन से जरहा सहित दर्जनों गांवों में जर्जर तार बिछा कर बिधुत आपूर्ति किया जाता है इसका विरोध काफी दिनों से लोगो द्वारा किया जाता रहा है लेकिन बिभाग कान में तेल डाले बहरा बना हुआ है जिसके कारण क्षेत्र में अब तक दर्जनों इंसान और दो दर्जन पशुओ की अकाल मौत हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह रमाशंकर पुत्र रामभोग खरवार खम्हारबहरा के चार बैल घर के पास बंधे थे कि 11 हजार की एचटी लाइन का जर्जर तार टूट कर बैलो पर गिरपडा करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दो बैल की मौत हो गयी जब कि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना से ग्रामीणों में बिजली बिभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब हो कि रविवार की शाम जरहा बाजार में भी जर्जर तार टूट कर गिरा था लेकिन कोई घटना दुर्घटना नही हुई थी। बताते चले कि पिछले पाँच दिन से क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद पड़ी है बावजूद जर्जर तार पिघल कर गिर रहे है। उपभोक्ताओं को विजली नशीब तो नही हो रही लेकिन मौत जरूर मिल रहा है। ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे कर किसान को मुवावजे की मांग की हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal