प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बना दी सड़क।

समर जायसवाल –

दुद्धी – ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गाँव स्थित ब्राह्मण बस्ती में इन दिनों दुद्धी में हो रही बारिश में कच्ची सड़क होने के कारण बारिश होने पर सड़क पर चलना दुश्वार हो गया था। ग्रामीण आये दिन उक्त सड़क पर फिसल कर गिर जा रहे थे।ग्रामीणों ने की जब किसी ने नहीं सुनी हो आपसी सहयोग से 900 मीटर सड़क का निर्माण करा दिया।


ग्रामीणों ने बताया की जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क निर्माण के लिए कहा और अपनी समस्या को बताया परन्तु किसी ने सड़क निर्माण कराना तो दूर खस्ताहाल सड़क की संज्ञान तक नहीं ली।


ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ विक्की सड़क निर्माण के बारे में कहा जिस प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से श्रमदान कर कच्ची सड़क पर मोरम का भराव कर सड़क निर्माण किया। तकरीबन 900 मीटर कच्ची सड़क पर मोरंग भराव कर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण किया। धनौरा गांव के विवेक सांडिल्य,धर्मेंद्र सिंह, अंजनी सिंह,अवधेश मिश्रा, मनोज पांडेय, सन्तोष तिवारी, हंसराज तिवारी, सुजीत तिवारी, दीना तिवारी, दिनेश तिवारी, मनोज तिवारी, अखिलेश तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने श्रमदान कर आपसी सहयोग से सड़क पर मोरंग मिट्टी का भराव कर सड़क निर्माण किया। जिसकी गांव के अन्य ग्रामीणों ने प्रशंसा की ।

Translate »