
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
कोरोना वायरस के संबंध में आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण।
बभनी। देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया और बचाव के लिए उपाय भी बताए गए सभी आशाओं को जानकारी देते हुए स्वास्थ केन्द्र के अधिक्षक डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी देश में व्यापक पैमाने पर फैली हुई है जिससे बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उचित सलाह लें। हमारे स्वास्थ्य केंद्र की आशाओं व एएनएम कार्यकत्रियों के द्वारा हर क्षेत्र में लोगों के अंदर जागरुकता फैलाएं और उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी को लेकर लोग अफवाहें न फैलाएं। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि

अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें अपने मुंह पर छींकने व खांसने पर मुंह पर रुमाल लगाएं गंदे हाथों को साबुन से धोएं अस्वस्थ महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर डा.से उचित सलाह लें कच्चे अधपके मांस व जीवित पशुओं से बचें और हमेशा मुंह पर मास्क लगाकर रखें इसी तरह अन्य प्रकार के बचाव के उपाय बताए।इस दौरान डॉ. वरुणानिधि अजय यादव हेमलता राफिया के साथ आशा कार्यकत्री चंद्र किरण सुमित्रा देवी सविता संगीता चंदा उर्मिला रेहाना खातून समेत कई आशा एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal