
अनपरा (संजय द्विवेदी) रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की 2 हेरोइन तस्कर रेनुसागर शिव मंदिर के पास आने वाले है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते हैं।आनन फानन में जब उक्त जगह पर जब पुलिस पहुंची तो दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनो आरोपियों को पकड लिया।तलाशी लेने पे अभियुक्त कृपाशंकर के कब्जे से 19 ग्राम हेरोइन व अभियुक्त सूरज यादव के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन कुल 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।आपको बताते चलें के हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकीबन 3.5 लाख कीमत है।दोनो तस्करो को 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज भेजने की कार्यवाही की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal