डाला ।बिल्ली मारकुण्डी खनन दुर्घटना मे मारे गए मजदूरों के घर शुक्रवार को सदर विधायक भूपेश चौबे पहुंच कर कुशल छेम की जानकारी ली और खाद्य राहत सामग्री वितरण किया, साथ ही मृतकों व घायल परिजनों को भरोषा दिलाया की भाजपा सरकार आपके साथ हैं आपके घटनाक्रम की मानीटरिंग मुख्यमंत्री जी स्वंम कर रहे है।

जानकारी के अनुसार सदर विधायक ने कहा की भाजपा सरकार मजदूरों की सरकार है, हमारी सरकार मे मजदूरों की मौत हुई तो जिम्मेदारो पर कार्यवाही होनी तय है जिसका जिता जागता उदाहरण सोनभद्र वरिष्ठ खान अधिकारी के0 के 0 राय पर कार्यवाही का होना है, अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज करके जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। सदर विधायक द्वारा मजदूरो के घर पैदल ही राहत सामग्री को कन्धे पर लादकर पहुंचाया।

खनन हादसे मे मृतक पटिहवां निवासी सुरेन्द्र पुत्र भुखन के चचरे भाई शिवशंकर की बिमारी से मौत होने के कारण उसकी तेरहवीं रुक गई, सदर विधायक बिमारी से हुए शिवशंकर के घर पहुंच कर राहत सामग्री पहुंचा कर शासन से मिलने वाली समस्त सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर, मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, धीरेन्द्र सिंह सोनू, राजू शुक्ला, संतोष कुमार बबलू, कमलेश चौबे, अनूप तिवारी, विमलेश पटेल, संजय श्रीवास्तव, संदीप सिंह मोनू, विजय विनित समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे । वहीं दूसरी तरफ मृतक परिवारों का शासन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये ग्रिवांस मैनेजर रजत मिश्रा, डी आई एस एम जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, डी पी सी स्नेह मंजूल पहुंच कर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्ड उपलब्ध कराने की बात कहीं साथ ही नायब तहसीलदार तनुजा निगम मृतकों के घर पहुच कर दसवां व त्रयोदसाह के कार्यक्रम हाल चाल लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal