जिले में पानी की दुर्व्यवस्था व बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक

सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस की एक बैठक राबर्ट्सगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क में रखी गई ,

जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा की जहां सोनभद्र जनपद में हर साल करोड़ों रुपए पानी की व्यवस्था के नाम पर खर्च कर दिए जाते हैं वहीं अगर देखा जाए तो मार्च के महीने में ही कई हैंडपंपों ने पानी छोड़ दिया है वहीं अगर आप दक्षिणांचल चले जाएं तो कई स्थान ऐसे हैं जहां पर प्रदूषित-रासायनिक तत्व सीधे-सीधे पानी में गिराए जा रहे हैं जिससे वहां पानी पूरी तरीके से प्रदूषित एवं खराब हो चुका है जिला सोनभद्र के अंदर कई स्थान ऐसे हैं जहां पर फ्लोराइड की मात्रा पानी में पाई जा रही है और यह भी संज्ञान में आया है कि उसी की वजह से कुपोषित बच्चे यहां पैदा होते हैं । आशु दुबे ने कहा कि जहां एक और यह जनपद पूरे प्रदेश को राजस्व देने में सबसे आगे हैं वही स्थानीय लोग पानी के प्रदूषण से और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं लेकिन इस पर किसी भी नेता और प्रशासनिक अमले का नजर नहीं जा रहा है । आशु दुबे ने कहा कि जल्द ही पूरे जिले का दौरा करके इस पर एक रूपरेखा तैयार करने का काम युवा कांग्रेस करेगा ,चाहे वह बेरोजगारों की लड़ाई हो की उनको स्थानीय कंपनियों में उनको वरीयता मिले, या पानी की दूर व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ना हो उसके लिए युवा कांग्रेस पूरी तरीके से कमर कस के तैयार है हम मौजूदा सरकार को मनमाना नहीं करने देंगे । वही युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि युवा कांग्रेसी लगातार बेरोजगारी की बात कर रहा है लेकिन मानो तो जैसे कंपनियों पर व जनप्रतिनिधियों के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही और ऐसी कोई भी रणनीति नहीं बनाई जा रही कि स्थानीय युवाओं को कैसे नौकरी में यहां पर वरीयता मिलेगी । युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है अगर हम राबर्ट्सगंज का उदाहरण देखें तो हर साल गर्मियों में पानी की भारी दिक्कत आ जाती है और अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई लेकिन कई वार्डों के चापाकल पानी छोड़ दिए हैं कुछ जगहों पर पानी खराब निकल रहा है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है उसको तत्काल प्रभाव से सही करने का काम नगर पालिका प्रशासन को करना चाहिए । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में ओमकार पांडे, अनिल बियार, शीतला सिंह पटेल, सुधाकर कुमार, अमित कुमार ,शंकरलाल भारती ,सूरज वर्मा, प्रदीप सिंह चौहान, रमेश प्रसाद ,प्रदीप कुमार चौबे, महेश रहे ।

Translate »