बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय बाजार के रिहायसी इलाके में लंबे समय से संचालित भाँग की बन्द दुकान में अचानक पिछले 15 दिनों से गाँजा बिक्री चालू हो जाने से स्थानीय लोगों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है l बताया जा रहा है कि यहाँ पर एक सरकारी भाँग की दुकान का लाइसेंस होता है लेकिन उसका ठिकाना नकटू में बताया जाता है लेकिन धंधेबाज बीच बाजार स्थिति रिहायसी इलाके में भाँग दुकान के नाम पर गाँजा बेचने का गोरखधंधा बेरोक टोक करने में लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिए जाने के बाद भांग व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर 2 महीने पहले ही फरार हो लिया था l लेकिन इधर 15 दिनों से उसी दुकान में गाँजा की बिक्री चालू हो जाने से दुकान पर नशेड़ीओं की भीड़ जुटने लगी है जिससे अगल-बगल रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छतरी बाजार के लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा कर तत्काल कार्रवाई की मांग किया है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal