आंधी पानी आते ही सैकड़ो गांव की हो जाती है बत्ती गुल

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर,नधिरा,बभनी, बीजपुर को जाने वाली 33केवीए की लाईन अक्सर खराब होने से सैकड़ों गांव के उपभोगता परेशान हो रहे है आलम यह है कि मोबाइल, इंवर्टर,चार्ज नही हो पा रहा है ग्रामीण आशिक,मनोज,श्यामू,अशर्फी अग्रहरि,मुकेश का कहना है कि जब भी हवा या बारिस होती है पूरा अंधेरे में डूब जाता है कहा कि इस बदहाल विद्युत आपूर्ति से हम ग्राम वासी परेशान है सरकार ने जिन घरों में विजली कनेक्शन है उन घरों का मिट्टी तेल बन्द कर दिया है अक्सर शाम को विजली नही मिलती है और विजली जब रहती है तो विजली आपूर्ति के समय विभाग शटडाउन लेकर आपूर्ति प्रभावित करता है। विजली विभाग के अधिकारीयो पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विल तो कैम्प लगा कर विभाग वसूलता है ठीक उसी प्रकार बड़े टावर से

विजलिअपूर्ति हो तो क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की समस्या खत्म हो जाएगी उपभोगता गौरीशंकर सिंह,सोनाबच्चा अग्रहरि,सुजीत कुमार सिंह,सरफुद्दीन,लोहा सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द विजलिअपूर्ति बाहाल कराने की मांग की है।इस सम्बंध में बिजली विभाग के जे.ई टी.आर गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताता की पिपरी पावरहाउस से जो 33 हजार की लाइन आयी है पूरा जंगली क्षेत्र से होकर आयी है म्योरपुर तक फाल्ट ढूंढ लिया गया है कर्मचारी युद्धस्तर पर लगे हुए है रात का विजलिअपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।

Translate »