सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) घोरावल विकास खंड के बिसरेखी ग्राम पंचायत मे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले चौपाल लगाकर सुनी गयी जनसमस्या।
चौपाल मे पूर्व प्रधान राजवीर सिंह तथा बुलंद अख्तर ने बताया कि वर्तमान प्रधान के कार्यालय मे भ्रष्टाचार चरम पर है, एक ही सड़क के नाम पर दो बार पैसा निकाल लिया गया परंतु मौके पर एक बोरी मिट्टी तक नही पड़ी है। बताया की शिवद्वार संपर्क मार्ग से जगदीश के घर तक इंटर लॉकिंग का कार्य 2014-15 मे कराया गया दिखाया गया था और बाद मे वर्ष 2017-18 मे भी उसी सड़क पर इंटर लॉकिंग के नाम पर 227522 रुपए निकाल लिए गए जबकि मौके पर कोयी काम नही है। ऐसे ही हसनैन अली तथा मुनौवर अली ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के सुन्दरीकरण के नाम चार लाख पन्चानबे हजार रुपए खर्च दिखा कर पुरा पैसा प्रधान तथा सेक्रेटरी के द्वारा बंदरबांट कर लिया गया जिसकी रिकवरी जांच कराकर कराने की मांग की । ग्रामीणों द्वारा बताया गया की प्रधान पुरी तरह से मनमानी करते हैं, सरकार की मंशा के अनुरुप प्रधान द्वारा खुली बैठक पिछले दस साल मे नही करायी गयी । तेजबली ने बताया हरिजन बस्ती के पास नहर पर पुलिया बनाने के लिए आई थी जिसे प्रधान द्वारा अपने परिजनों के घर के पास बनवा दिया गया , जिससे आज भी हरिजन बस्ती के लोगों को परेशानी होती है आवागमन मे। विकास पाण्डेय तथा ओमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि विकास कार्यों के भ्रष्टाचार के अलावा गांव मे आवास तथा शौचालय मे व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है । बताया की लगभग चार सौ शौचालय के सापेक्ष गांव मे पचास शौचालय का भी निर्माण नही कराया जाना बड़े भ्रष्टाचार का संकेत है। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने चौपाल मे समस्याओं को सुना और मौके पर काम की समीक्षा करते हुए कहा कि घोरावल विकास खंड के बिसरेखी ग्राम पंचायत मे पिछले पांच साल मे दुर्जनों काम कागज पर ही कराकर प्रधान तथा सेक्रेटरी ने गबन किया है जिसके कारण आज भी बिसरेखी के लोग मूलभूत आवश्यकता से भी वंचित हैं । गिरीश पाण्डेय ने कराये गये सभी कामों की जांच टीम गठित कर कराये जाने की मांग जिलाधिकारी सोनभद्र से की । चौपाल मे प्रधान पर एफआईआर दर्ज करने हेतु आदेश जिलाधिकारी ने दिया था शौचालय घोटाले मे। अभी दर्ज नही किया गया।उक्त बैठक में मुन्नू, गुड्डू, शाहरुख ,शिवप्रसाद ,इब्राहिम, निसार, मोलई ,नरेश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।