सीआरपीएफ, पीएसी तथा पुलिस के जवानों ने छत्तीसगढ़ बार्डर पर किया काम्बिंग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)सीओ दुद्धी,तथा पांच थाने के इंस्पेक्टर भी रहे शामिलकांबिंग के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर जाना हालबभनी।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गाव मे काम्बिंग किया और लोगों से नक्सल गतिविधियों की जानकारी भी ली।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे खोतोमहुआ, इकदीरी,बजिया,छिपिया, करकच्छी,आसनडीह,झनकपुर,सागसोती,गायदह,जोबेदह के जंगलों और गांवों में पुलिस सहित सीआरपीएफ, पीएसी,के जवानो ने कम्बिग किया और नक्सल गतिविधियों की जानकारी भी ली।इस दौरान पाच थानो की पुलिस मयफोर्स लगी रही। कांबिंग के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर नक्सलियों के बारे में भी पूछताछ किया। ग्रामीणों को भयमुक्त होकर रहने को कहा गया। सीओ दुद्धी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बाहरी तथा अपरिचित व्यक्ति को अपने घरों में शरण न दें। किसी के बहकावे में न आयें, अगर कोई भी समस्या हो तो इसकी सूचना थाने पर दें।इस दौरान बभनी प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा, बीजपुर श्यामबहादुर यादव, दुद्धी अशोक कुमार सिंह,म्योरपुर एस एच ओ, विण्ढमगंज एस एच ओ प्रदीप कुमार सिंह,सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सहित पुलिस और पीएसी सीआरपीएफ के जवान सामिल रहे।

Translate »