संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत ।

समर जायसवाल –

क़स्बा के वार्ड नं 2 में घटी घटना।

एक प्रतिष्ठान में सोलर लाइट लगाने का करता था काम।

दुद्धी। स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 2 में एक रहवासी का शव उसके घर मे संदिग्ध अवस्था में पाया गया।सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पत्नी की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उपेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ सोनी जो पेशे से नगर के एक प्रतिष्ठान में सोलरलाइट लगाने का काम करता था कल होली के दिन सुखी होली खेल कर देर रात्रि में अपने घर लौटा था और घर के आगे के कमरे में सो गया था।जब उनके दामाद सुधीर ने आज सुबह साढ़े 6 बजे उसके कमरे में जा कर देखा तो वह बेसुध अवस्था मे पेट के बगल सोया हुआ था।जब उसे पलट कर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी।इतने में उसके घरवालों को सूचना दी।
मृतक की पत्नी उमा देवी ने बताया कि रात्रि में वह उसके पति घर नहीं आये थे, बताया कि उपेन्द्र को शराब पीने की आदत थी।मीडिया के सामने आरोप लगाया कि जहां पीने गए होंगे वहीं कुछ हुआ होगा। मृतक का एक भाई इलाहाबाद में रहते है।मृतक की तीन लड़कियां है जिसमें दो की शादी हो गयी है।पत्नी घर से बाहर कही और नर्सिंग होम में काम करती है। पत्नी उमा ने पुलिस को दिए तहरीर में कोई आरोप नहीं लगाया है जबकि पड़ोसियों के मुताबिक मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है।उधर हल्का के एसआई लालबहादुर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ,रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत प्राकृतिक है संदिग्ध।

Translate »