बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)घर से 100 मीटर दूर सरकारी बावली में नहाने गया था मृतक।मामला बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव का।बभनी। थाना क्षेत्र के असनहर गांव में सरकारी बावली में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक महीप पुत्र स्व.मानसिंह उम्र 46 वर्ष थाना बभनी के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर बावली में नहाने गया था काफी समय बीत जाने के बाद भी जब घर नहीं आया तब परिजनों ने देखा कि उसका शव उतराया मिला।
ग्राम प्रधान सफिक की सहायता से मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर मयहमराहियों के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक संजय पाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal