—अनिल बेदाग—
मुंबई : बॉलीवुड आइकन करीना कपूर खान ने अपनी लेटेस्ट रिलीज गुड न्यूज़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल की है। अब यह सुपरस्टार अपने प्रशंसकों के लिए कुछ रोमांचक खबर लें आयी हैं। सोशल मंच से दूर रही करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट ओपन किया है। एक दिन पहले इंटरनेट इस खबर से चर्चा में था कि करीना आखिरकार इंस्टाग्राम से जुड़ने जा रही है या नहीं..।अब अपने अकाउंट से उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है कि “बिल्ली बैग से बाहर है। तब से इंटरनेट पे हलचल मची हुई है। हर कोई करीना का अकाउंट फ़ॉलो कर रहा है। करीना के कई फ़ैन और बॉलीवुड के सितारे उनके इंस्टाग्राम पर आगमन का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर आने के चंद घंटों मे हीं फ़ोलोवर्स की संख्या मिलियन में बढ़ रहीं हैं। करीना के इस कदम से उनके फ़ैन काफ़ी खुश हो गये हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal