समर जायसवाल
दुद्धी।आज स्थानीय क़स्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।सुबह फाग गीत गाते हुए ढोल मंजीरा बजाते हुए होलिका दहन स्थल पहुँचे युवाओं और बुजुर्गों की टोली ने धुर उड़ाया और इसी के साथ क़स्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में रंगों की होली शुरू हों गयी।सुबह 9 बजे से शुरू हुई होली दोपहर 1 बजे तक खूब खेली गई।
इस दौरान बच्चों की पिचकारी से निकली रंगों की फुहार से बड़े बुजुर्ग खूब भिगोए।युवाओ की होली तो अलग ही रही एक दूसरे को पक्के रंगों से चेहरे की खूब पोता और जगह जगह युवाओं की टोलियों ने डीजे के धुन पर खूब डांस किया।संकटमोचन मंदिर परिसर में भी नगरवासी युवाओ ने खूब होली
खेली,इस दौरान रंगों की मटकियां भी तोड़ी गयी।भांग और ठंडई की मदमस्त नशा में युवा डीजे के धुन पर खूब थिरके।इस दौरान जमकर अबीर और गुलाल उड़े।यह सिलसिला दोपहर ढाई बजे तक चलता रहा।वैसे तो होली दुद्धी वासियों के पसंदीदा त्यौहार रहा है लेकिन इस बार की होली में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।क्या दोस्त क्या दुश्मन सभी ने गिला शिकवा मिटाकर एक दूसरे को जमकर रंग लगाया और हँसी ठिठोलियों के साथ मस्ती की।शाम को सूखी होली खेली जाएगी।जिसमें लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देंगे और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे।