श्रीअनंत पद्मावती सेवा आश्रम में बड़े धूमधाम से होली मनाई गई…...
वृजेश दुबे की रिपोर्ट
रेणुकूट। पिपरी में स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में शुभ मुहूर्त में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ होलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें वाराणसी से पधारे ब्रम्हचारी ज्ञान चैतन्य जी महाराज ने कहा कि यह त्यौहार हमें दुष्प्रवृत्तियों को मिटाकर निवृत्त की ओर चलने की सीख देता है
साथ ही यह त्यौहार हम सबको गंगा-जमुनी तहजीब पर चलने व आपस में भाईचारे के साथ रहने का मार्ग प्रशस्त करता है आश्रम के महंत पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी के सानिध्य में होलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आश्रम के सभी सदस्य गण मौजूद रहे जिसमें राकेश सिंह,जगजीत सिंह,, , मुकुल श्रीवास्तव, अनिल पांडेय, सोनू पांडेय, सुदीप आयुष सिंह, कमलाकर दुबे लल्लू दीक्षित रत्नाकर दुबे जगजीत सिंह, , कृष्णाधार, , आदित्य पांडेय, विवेक पांडेय,
संतोष कुमार आनंद प्रधान रामबचन जी क्षितिज श्रीवास्तव रामबचन गोविंद परशुराम शर्मा हरेंद्र सिंह, अभय सिंह, सुरेश मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।