केरोसीन तेल बन्द होने से मोमबत्ती की रोशनी में बिता रहे रात
पंकज सिंह /प्रदीप कुमार (नौडीहा /सोनभद्र)

म्योरपुर ब्लाक के नौडीहा ग्राम सभा के पश्चिमी टोला में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल गया है,जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
उपभोगता मोहन,चन्दन,विमल ने बताया कि ट्रांसफार्मर काल सेंटर पर कम्पलेन नंबर PU0303200353 व कुंडाडीह सब स्टेशन के जे.ई तेजुराम गौतम से बात करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया,जिसमे ग्रामीण नीरज,रामचरन,रामबली

सिंह,संदीप,अमरेश,महेंद्र,सुरेन्द्र,रामस्वरूप,ताराचंद व उर्मिला आदि दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ से सरकार मिट्टी तेल भी बंद कर दिया व दूसरी तरफ एक सप्ताह से लाइन भी बंद पड़ा है,और साथ मे बच्चों का बोर्ड परीक्षा भी चल रहा है,फिर कोई अधिकारी इस बात को ध्यान में न रखकर विद्युत पूर्ती नही करा रहे हैं,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal