रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र): जनपद में कार्यरत हजारों शिक्षामित्रों को होली पर भी मानदेव भुगतान न किए जाने से व्यापक आक्रोश है l महज 10000 रुपए मासिक मानदेय पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्रों का पिछले 2 महीने से मानदेय बकाया है l शिक्षामित्रों को पूरी उम्मीद थी कि होली तक में उनका मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन रविवार तक भी खाते में मानदेय ना आने से उनमें त्यौहार के प्रति मायूसी देखी गई l यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा ने कहां शिक्षामित्र विद्यालयों में पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा समय पर उनके मानदेय भुगतान में कोताही बरती जा रही है l उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मानदेय भुगतान ना होने से शिक्षामित्रों की होली फिकी ही रहेगी l उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग किया है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal