रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र )म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत जरहा ग्राम पंचायत के हैल्थ एंड बेलनेस सेंटर पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र एस के उपाध्याय ने फीता काट कर किया।मेले में उपस्थित डाक्टरो द्वारा टीवी,मलेरिया,डेंगू,दिमागी बुखार,कालाजार,फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जांच व जानकारी दी गयी।आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए एम्बुलेंस 108 व 102 नम्बर के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।सीएमओ ने ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपने आस पास की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा साफ सफाई से विभिन्न प्रकार के रोग हम से दूर रहते है।सीएमओ ने बताया कि मेले में सभी ग्रामीण अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराए जो एकदम फ्री है दवाएं भी ले साथ ही सीएमओ ने महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं के हर रोग की जांच समय रहते कराए किसी तरह की कोताही न बरतें।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीराम बियार,डाक्टर फिरोज अहमद,जेपी आजाद,अजय राय,हेमलता अरविंद के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal