*एनसीएल बीना, में आयोजित हुई संवादात्मक कार्यशाला*
सिगरौली।एनसीएल, के बीना क्षेत्र में शनिवार को उत्पादन एवं उत्पादकता विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला में बीना, ककरी एवं कृष्णशिला के खनन, उत्खनन एवं वि/यां विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री गुणाधर पाण्डेय ने उत्पादन एवं उत्पादकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने इस तथ्य पर बल देते कहा कि कोयला देश में प्रचुरता से उपलब्ध है व आगामी समय में भी प्रासंगिक ऊर्जा श्रोत बना रहेगा , उन्होंने कहा कि बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों के वजह से राष्ट्र की हमसे काफ़ी अपेक्षाएँ हैं l साथ ही उन्होंने टीम एनसीएल से राष्ट्र के लिए ज़रूरी हर लक्ष्य के लिए तैयार रहने की अपील की l
उन्होंने बताया कि एनसीएल के मशीनी बेड़े में जल्द ही नई शावेल, डम्पर, डोजर एवं ड्रैगलाइन की खरीदी कर इसका विस्तार किया जाएगा ।
उन्होंने एनसीएल द्वारा 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के पड़ाव को पार करने के लिए सभी को बधाई दी।
सत्र के दौरान खनन, उत्खनन एवं वि/यां विभाग के अधिकारियों ने अपनी बातों को साझा किया ।
कार्यक्रम में महाप्रबन्धक बीना क्षेत्र श्री राजेंद्र राय ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबन्धक ककरी श्री एल.पी. गोडसे, महाप्रबन्धक कृष्णशिला श्री बी.एन. सिंह, महाप्रबन्धक (सीपी), एनसीएल श्री सतीश झा, महाप्रबन्धक (एचआरडी) एनसीएल श्री संजय कुमार सहित बीना, ककरी एवं कृष्णशीला के अधिकारी ने अपनी सक्रिय उपस्थित दर्ज करायी l