पीएम मोदी का संवाद सुना और खूब बजाईं तालियां।- रोडवेज रोड स्थित केंद्र पर जन औषधि के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत का सीधा प्रसारण देखने उमड़े लोग।- आयोजन में सीएमओ और जन औषधि के लाभार्थियों के अलावा जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी हुए शामिल ।सोनभद्र। शहर के रोडवेज रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर शनिवार को जन औषधि दिवस मनाया गया। इस मौके पर यहां पीएम मोदी की लाभार्थियों और केंद्र संचालकों से बातचीत का सीधा प्रसारण हुआ। संभ्रांतजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने पीएम की बातचीत का लाइव टेलीकास्ट देखा और खूब तालियां बजाईं। इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके उपाध्याय के साथ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने आयोजन की शुरुआत की।उन्होंने जन औषधि के जरिए आम जनता को उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाएं मुहैया कराने के पीएम मोदी की पहल को ऐतिहासिक बताया। कहा कि आज छह हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों के जरिए देश भर में यह सुविधा संचालित की जा रही है।सात सौ जिले कवर किए जा चुके हैं और आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा। लाखों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना से गरीबों, आमजनों की जिंदगी आसान हुई है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शक्तिनगर विकास प्राधिकरण के सदस्य धर्मवीर तिवारी और पूर्व चेयरमैन कृष्णमुरारी गुप्ता ने कहा कि जो लोग दवाओं के महंगी होने से उन्हें खरीद पाने में असमर्थ थे, जन औषधि योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। देश भर में करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं मिलने से उन्हें प्रति माह हजारों रुपये की बचत हो रही है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जन औषधि केंद्र संचालक एवं तरनि फाउंडेशन फार लाइफ की प्रेसीडेंट अपर्णा कपूरिया से भी बात की और जन औषधि मित्र अभियान के जरिए महिलाओं और आम लोगों को जन औषधि से जोड़ने के उनके प्रयासों की सराहना की। सोनभद्र में रोडवेज रोड स्थित जन औषधि केंद्र की संचालक अपर्णा कपूरिया ही हैं। इस मौके पर पार्टी के कार्यक्रम प्रभारी अजीत रावत, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री गोविंद यादव, ओम प्रकाश दुबे, अभिषेक सिंह चंदेल, रामसुंदर निषाद, विनोद पटेल, ध्रुवकांत द्विवेदी, सरदार भंडारी सिंह के अलावा सरदार हरभजन सिंह सोखी, अधिवक्ता मनोज धर, वीरेंद्र शंकर सिंह, बलबीर कोहली, आनंद जायसवाल आदि मौजूद थे।