बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में चल रही स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को वर्तिका मण्डल द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की महिलाओं के लिए होली उत्सव समारोह का आयोजन हर्षपूर्ण वातावरण में किया। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में वर्तिका महिला मण्डल की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे ने अपने स्वागत भाषण में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया ।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सहजयोग के बारे में जानकारियाँ दी गयी साथ ही साथ उन्हे योग से होने वाले फ़ायदों से भी अवगत कराया गया । धन्वंतरी चिकित्सलाय की दंत चिकित्सक डॉ0 श्वेता श्रीवास्तव ने महिलाओं को दातों की सफाई न करने पर संबन्धित बीमारियों के बारे में भी बताया । इन महिलाओं के साथ ट्यूशन कक्षाओं के सभी छोटे बड़े बच्चों, सिलाई एवं क्रोसिया की सदस्याओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर सहजयोग एवं दांतों की सफाई के बावत भी नुसख़े सीखे । वर्तिका की उपाध्यक्षा श्रीमती चौकसे व संजू रानी ने सभी को हल्दी चन्दन का टीका लगा कर होली की बधाइयाँ दी। इस अवसर पर वर्तिका की उपाध्यक्षा राज लक्ष्मी साहू, रश्मि चौकसे व माधवी रमेश के साथ-साथ कमेटी की अन्य महिला सदस्याओं ने सभी महिलाओं को छाता, टॉवल, दांतों का ब्रश पेस्ट व साबुन का वितरण भी किया । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वरचित भजन व होली गीत गाकर समाँ में चार-चाँद लगा दिया ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के लिए जलपान की बेवस्ता भी की गयी थी । बच्चों को पोषक आहार के लिए चना, गुड़ अंडा या केला का वितरण हफ्ते में दो दिन किया जा रहा है । कार्यक्रम का समापन संजू रानी सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया ।