शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्रा०वि० डाभा मे वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मां सरस्वती पूजन द्वारा व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों के द्वारा कार्यक्रम आलू पालक, डॉक्टर किसान,डाकिया एवं हम होंगे कामयाब के मनमोहक डांस ने वहां उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरणसमारोह का कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें सबसे पहले शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चे उनके अभिभावक का माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके बाद एसएमसी पूर्व अध्यक्ष इंद्रमणि को स्मृति चिन्ह , रसोईया माताओं को अंगवस्त्रम व टिफिन देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुभव द्विवेदी द्वारा मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया गया ।जिला जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों का गांव के सम्मानित जनों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम कासंचालन श्री सौरेन्द्र पराक्रम द्वारा किया गया। इस मौके पर रमेश पटेल एसएमसी अध्यक्ष, संजय मिश्र, अशोक त्रिपाठी ,श्रीप्रकाश सिंह, अखिलेश,दीपाआदि तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।