सोनभद्र। इलाहाबाद बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के दो लाख रुपये नगद , सेंध लगाने के औजार
3 बिछिया , 1 सिकड़ी , 1 जोड़ा पैजनी व चांदी की ऑफ पेटी
खरुआंव मोड़ से पुलिस ने अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
23 फरवरी को इलाहाबाद बैंक की भैरो बकौली शाखा में हुई थी चोरी
लगभग 5 लाख 97 हजार रुपये की सेंध लगाकर हुई थी चोरी
दीपक पटेल पुत्र बासदेव पटेल निवासी कोलना थाना अदलहाट मिर्जापुर
अवध नरायण पुत्र रमाशंकर बहेलिया निवासी जोगनी थाना करमा सोनभद्र
शिव बचन उर्फ अप्पू पुत्र रामचन्द्र भारती निवासी मुंगेहरी माइनर थाना घोरावल सोनभद्र
घोरावल थाना क्षेत्र का मामला
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal