सोनभद्र।आज 06 मार्च 2020 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक ए डी होटल लोढी रावर्टसगंज मे नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद के अध्यक्षता मे आहुत की गयी ।
मुख्य अतिथि मुनकाद अली साहब प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य सभा सांसद मुख्य सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद मिर्जापुर मण्डल रहे।
अशोक कुमार गौतम साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद / मिर्जापुर मण्डल रहे ।
विशिष्ट अतिथि शिवबोध राम साहब पूर्व एम एल सी सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल
बी सागर साहब पूर्व जिलाध्यक्ष सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल ।
संचालन कमलेश गोड़ जिलाध्यक्ष बसपा ने किया ।
मुख्य अतिथि मा0 मुनकाद अली साहब ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 व पूर्व राज्य सभा सांसद सर्व समाज के सम्मान व स्वाभिमान की प्रतिक सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती द्वारा किए गए कार्य जनता जानती है और कभी भूल नही पाएँगी। बहन जी सर्व समाज की एक मात्र नेता है जो सभी समाज को ध्यान मे रखकर कार्य करती है।संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम लोग आप सभी जिम्मेदार साथियों के बीच मे आये है।बहुजन समाज पार्टी पहले एक मिशन है।मूवमेंट है।जिसको आगे बढ़ना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है ।बहुजन समाज मे जन्मे संतों गुरूओ महापुरुषों ने समय समय से आगे बढ़ाया है हम सभी लोगों को भी मिशन को आगे बढ़ना है तभी जाकर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर व मसीहा कांशीराम साहब का सपना पूरा हो सकता है।जिला कमेटी विधान सभा कमेटी सेक्टर कमेटी व बुथ कमेटी को मजबूत करने के लिए ईमानदार मिशनरी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे व नौजवानों को मिशन के प्रति जागरूक करे।
अशोक गौतम साहब ने कहा कि बसपा सरकार मे अमन शांति कायम रहती है ।बहन बेटीया सुरक्षित रही अपराध भ्रष्टाचार का नामो निशान नहीं रहता शासन प्रशासन चुस्त दुरूस्त रहता है।
अध्यक्षता कर रहे मा0 नरेंद्र सिंह कुशवाहा साहब ने कहा कि बसपा सरकार मे सर्व समाज का भला हुआ सभी धर्मों का सम्मान हुआ सभी जातिओ के लोगों को नौकरी रोजगार सुरक्षा एवं विकास सहित मान सम्मान मिला कोई भी कार्यकर्ता उपेक्षित नही हुआ इसलिए बसपा सरकार बनाकर जनता का हक दिलाना होगा।
बैठक मे उपस्थित —
अविनाश शुक्ला, रमेश पटेल राज कुमार संघर्षी कन्हैयालाल आदिवासी , भगवान दास भारती, डा0 लोकपति सिंह बलवंत रंगीला , देवी शरण भारती; नीरज श्रीवास्तव रामचंद्र रत्ना , जेपी भारतीय, फूल मुहम्मद प्रेमनाथ गौतम, अवधेश विश्वकर्मा, , अमन मौर्य अवधेश सिह, चुनमुन प्रधान ,मुन्ना भारती, पवन प्रधान विक्रम पटेल, अम्बेडकर भारती, पप्पू संघर्षी ,डा0 अमरनाथ, धर्मेन्द्र भारती ,विजय भारती, सुरेश भारती, सुरेंद्र पटेल, विजय भास्कर, नारद राव, सुजीत भारती, प्रदीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal