सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)
अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच का स्थापना दिवस चतरा विकास खंड के चपईल गांव मे मनाया गया ।
मंच के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी व गिरीश पाण्डेय ने बताया कि मंच का गठन अलग राज्य पूर्वांचल राज्य की स्थापना का तो है ही साथ ही मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानो कामगारों नौजवान बेरोजगारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की भी लड़ाई लड़ रहा है। संस्कृत विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर कमला कांत त्रिपाठी जी ने पूर्वांचल राज्य को भारत का गौरव बताते हुए कहा कि पूर्वांचल राज्य की स्थापना अब देश हित मे जरुरी है। सोनभद्र, चंदौली के वन क्षेत्र से दर्जनों संत के साथ पधारे संत पूज्य प्रयाग गिरी मौनी बाबा जी के अध्यक्षता मे स्थापना दिवस को पूर्वांचल नव निर्माण मंच के लोगों ने महोत्सव के रुप मे मनाया ।
तीन दिवसीय उत्सव के दौरान हवन, पूजन के साथ साथ कीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । महोत्सव के आखिरी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया ।
श्रीकांत पाठक, विष्णु सिंह, दिलीप चौबे, मनोज चौबे, उदय प्रकाश पटेल, तेजबली, अजय माफिया, पिंटू पटेल, शारदा सिंह पटेल सहित सैकड़ो की संख्या मे मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सोनभद्र की जनसमस्याओं को लेकर होली के बाद किसान कामगार समस्या निवारण यात्रा तथा चौपाल के माध्यम से मंच के लोग जनसमस्याओं का निस्तारण करायेंगे । अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा पुरे देश मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तथा शोषण आम आदमी का पूर्वांचल मे होता रहा है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ दूर होने के कारण यहा के लोगों की आवाज सरकार के कान तक नहीं पहुंच पाती । स्थापना दिवस का संचालन मंच को भोला पाण्डेय जी ने किया ।