सोनभद्र।आज बजट 2020-21 पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन रामलीला मैदान के राम भवन में जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ ओम प्रकाश त्रिपाठी जी रहे गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे जी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा कि बजट 2020 21 नए भारत के निर्माण को समर्पित बजट है प्रदेश सरकार ने बजट में अयोध्या में 500 करोड़ रुपए लागत का इंटरनेशनल एयरपोर्ट व अन्य उच्च स्तरीय पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु ₹500000000 की व्यवस्था की है, साथ ही यूपी में देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा। निराश्रित महिलाओं के लिए ₹500 प्रति माह की धनराशि निराश्रित महिला पेंशन योजना द्वारा कराया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत 1425 करोड़ की व्यवस्था की गई है बजट में सहारनपुर अलीगढ़ आजमगढ़ की 3 नए राज्य विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे साथ ही प्रयागराज में ला यूनिवर्सिटी गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।
बजट में युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और युवा उद्यमिता विकास अभियान प्रारंभ करके किया जाएगा जिसमें युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ ढाई हजार रुपए मासिक प्रशिक्षण भत्ता भी प्रदान किया जाएगा बजट में जहां पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति योजना के लिए 375 करोड रुपए का प्रावधान किया गया वहीं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था की गई है बजट में संस्कृति व पर्यटन के विकास के लिए वाराणसी में सांस्कृतिक केंद्र के लिए 180 करोड़ वाराणसी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के लिए 200 करोण वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए ₹180000000 दिए गए हैं ।
बजट में वृद्ध व निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास व जीवन यापन के लिए स्वाधार गृह योजना चलाई गई और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 383 करोड रुपए दिए साथ ही मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए 479 करोड़ रुपए दिए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चौबे जी ने कहा कि बजट 2020 21 अब तक का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक बजट है जब 26 मई 2014 में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तभी से यह सरकार गरीबों असहाय व किसानों नौजवानों व महिलाओं को समर्पित रही है। अनेक योजनाएं चलाकर इन्हें सशक्त कर देश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रही है मोदी जी ने लक्ष्य लेकर हर हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया साथ ही 2022 तक हर घर पक्का बनवाने का लक्ष लिया है मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
2014 में सरकार बनते ही मोदी जी ने जन धन योजना चलाकर सभी का बैंक खाता खोलने का काम किया जिससे आज पूर्व की सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर हुआ आज सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थी के खाते में जाता है दूसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही 100 साल पुराना श्री राम मंदिर 70 साल पुराना धारा 370 व 35 ए मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जैसे निर्णय कर देश के उत्थान को एक नई दिशा दी है
कार्यक्रम को पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी ओबरा विधायक संजय गौड़ घोरावल विधायक श्री अनिल मौर्या पूर्व विधायक तीरथ राज जी पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर देव पांडे जी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ कुशवाहा अभिषेक सिंह चंदेल शिव कुमार गुप्ता अनिल सिंह गौतम रमेश पटेल जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद अमरनाथ पटेल जीत सिंह खरवार जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह कैलाश बैसवार संतोष शुक्ला अजीत रावत विनोद पटेल कन्हैया जायसवाल विशाल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष कहां चल रहा है प्रमोद दुबे मोहनलाल खरवार राकेश केसरी सुनील सिंह सतीश पांडे प्रभाकर गिरी सुनील पटेल राजबहादुर सिंह सुनील चौबे सुनील कुमार जायसवाल प्रशांत श्रीवास्तव दिलीप मौर्य अभिषेक विश्वकर्मा समेत अन्य संभ्रांत अधिवक्ता चिकित्सक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।