विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति , उप्र ने प्रोविडेंट फण्ड घोटाले में सीबीआई जाँच का स्वागत किया

* 2268 करोड़ रु के घोटाले के सभी दोषी दण्डित हो सकेंगे यह उम्मीद है
लखनऊ।विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति , उप्र ने उप्र पॉवर कार्पोरेशन के प्रोविडेंट फण्ड घोटाले में सीबीआई जाँच शुरू होने का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि 2268 करोड़ रु के घोटाले के सभी दोषी दण्डित हो सकेंगे और कर्मचारियों को न्याय मिल सकेगा |
विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति , उप्र के प्रमुख पदाधिकारियों शैलेन्द्र दुबे , राजीव सिंह , जय प्रकाश ,गिरीश पाण्डेय ,सदरुद्दीन राना ,सुहेल आबिद ,विनय शुक्ला ,शशिकान्त श्रीवास्तव ,डी के मिश्रा ,सुनील पाल ,वी के कलहंस ,प्रेम नाथ राय ,भगवान् मिश्रा ,पूसे लाल ,ए के श्रीवास्तव, पी एस बाजपेई ने आज यहाँ जारी बयान में प्रोविडेंट फण्ड घोटाले में 05 मार्च को सीबीआई द्वारा एफ आई आर दर्ज करने और जांच शुरू करने का स्वागत किया है |
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यद्यपि सीबीआई जांच घटना प्रकाश में आने के चार माह बाद शुरू हो रही है फिर भी बिजली कर्मचारियों को उम्मीद है कि सीबीआई जांच के जरिये घोटाले में सम्मिलित सभी दोषी पकड़े जाएंगे और बिजली कर्मचारियों को न्याय मिल सकेगा | उल्लेखनीय है कि संघर्ष समिति की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की घोषणा 02 नवम्बर को ही कर दी थी किन्तु जांच अब शुरू हो पाई है |

Translate »