
अनपरा सोनभद्र।लैंको अनपरा पावर लिमटेड के अध्यक्ष सुधीर बाबू कोठापल्ली, सुरेश कुमार मेडीकोन्डा, निदेशक लैंको अनपरा पावर लिमटेड तथा पी0ड़ी0एम0वी0 प्रसाद, हेड़ (ओ0 एण्ड़ एम0) द्वारा दिनांक 06.मार्च को लैंको आवासीय परिसर के प्रांगण में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कोठापल्ली ने लैंको आवासीय परिसर में वृहद् स्तर पर किये जा रहे सौन्दर्यीकरण व वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की सराहना की। इसी क्रम में उन्होनें पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी कर्मचारियों की बैठक ली तथा उसमें सभी कर्मचारियों को जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में लैंको के कार्यकारी निदेशक संदीप गोस्वामी, वामसी , सुब्रमण्यम पुलाकन, एस0के0 द्विवेदी, मनोज शाही सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal