समर जायसवाल –

दुद्धी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जबलपुर से चलकर हाबड़ा तक जाने वाली डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस से दो युवक यात्री दुद्धी रेलवे स्टेशन तकरीबन ढाई बजे उतरे ।इतने में एक बाइक सवार झांसे में लेकर उन्हें बारी बारी से बाजार छोड़ने की बात कह अपनी बाइक पर बिठा लिया।उनमें से एक युवक नंदलाल पुत्र रामदेव निवासी कुरलूडीह छत्तीसगढ़ को अपनी बाइक पर बिठाकर इंडियन गैस एजेंसी के समीप छोड़ते हुए कहा कि उसके दूसरे साथी लाता हूं।स्टेशन पर मौजूद यात्री युवक का दूसरे साथी शिवकुमार को कहा कि तुम्हारा दोस्त नंदलाल 4 हजार रुपये मांगा है वहां से उससे 4 हजार रुपये लेकर उसको दुद्धी बाजार में यह कह कर छोड़ा की दूसरे दोस्त को लाते है।फिर वह पुनः नंदलाल के पास पहुँच कर कहा कि बैटरी लेने के बहाने 4हजार की मांग की तो युवक नंदलाल ने 4 हजार ना देकर 5 सौ दिया फिर बाइक सवार ठग ने उससे काल करने के बहाने मोबाइल मांगा और मोबाइल लेकर न दो ग्यारह हो गया। दोनों युवकों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।दोनों युवक छत्तीसगढ़ के निवासी है जो ठगे जाने के बाद अपने गांव चले गए।युवकों ने बताया कि वे भावनगर अहमदाबाद से पाइपलाइन से काम कर ट्रैन से अपने घर वापस हो रहे थे।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर दी गयी है,पुलिस छानबीन में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal