सोनभद्र।आज सदर विधायक भूपेश चौबे जी ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर जनपद को वरीयता के क्रम में हर घर नल योजना में चयनित होने को लेकर बधाई व अतिशीघ्र कार्य को शुरू कराने को लेकर चर्चा हुई।।अभी विगत दिनों घटित खनन क्षेत्र की घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही व शोकाकुल परिवार को तुरंत राहत पहुचने को लेकर भी धन्यवाद व चर्चा हुई।

आदिवासी क्षेत्रो में लुप्त होते व अत्यधिक कटान के कारण महुआ चिरवजी लाह पियार जैसी प्रजातियों समाप्त हो रही है उसको ब्यापक स्तर पर बृक्षा रोपण कर क्षेत्र के लोगो को रोजगार से जोड़ा जाय ऐसे कई विषयों पर सार्थक चर्चा हुई और मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वाशन भी मिला।
साथ में पूर्व विभाग संगठन मंत्री नंदलाल जी सत्य प्रताप जी वह बृजेश जी उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal