डाला।स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णो मंदिर के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में फंसे ट्रक चालक व खलासी को डाला पुलिस द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि गुरूवार कि शाम पांच बजे रेणुकूट कि ओर जा रहे बल्कर व रावर्टसगंज की ओर जा रहे ट्रक में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर वैष्णो मंदिर रोड क्रासिंग के पास जबरदस्त टक्कर हो गई।

घटना में बल्कर चालक मौका मिलते ही भाग निकला, वंही अन्य ट्रक मे फंसा चालक सुदेश गुप्ता(32)फुलचंद निवासी गिरवारी मनिगवां मध्यप्रदेश व खलासी अरुण कुशवाहा (30) जगनंदन निवासी बैकुंठपुर रींवा मध्यप्रदेश ट्रक में फंस गए।दुर्घटना की सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह व चोपन पुलिस मौके पर जा पंहुची।पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घंटो कडी मशक्कत के बाद घायल चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए चोपन सीएचसी भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal