हिण्डालको मे 49वें सुरक्षा सप्ताह का आगाज
बरगवां।हिण्डालको महान परियोजना, बरगवां मे प्लांट परिसर में 49वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस आगाज हुआ, इसी तारतम्य में सेफ्टी विभाग व सी0एस0आर0 विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सर्वहीत कारी गर्ल्स हाई स्कूल बरगवां एवं माध्यमिक पाठाशाला स्कूल भलुगढ़ में सुरक्षा जन जागरूकता के संदर्भ में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सी0एस0आर0 एवं आर0 एण्ड आर0 प्रमुख यावंत कुमार एवं सेप्टी विभाग की ओर से एन0के0 सिंह एवं टीम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपादित कराया। सुरक्षा के मापदण्डों पर कंपनी सदैव खरे उतरतें हुए शुन्य दुर्घटना को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में हिण्डालकों महान के सुरक्षा अधिकारी गिरजा पण्डा के मार्गर्दान में सुरक्षा विभाग के अधिकारी एन0के0 सिंह एवं टीम ने सर्वहीतकारी गर्ल्स हाई स्कूल बरगवां में बच्चो को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने व दुर्घटना के पश्चात् जरूरी देख रेख व सावधानियों व जरूरी कदम से अवगत कराया गया साथ बच्चों सुरक्षा संबंधित प्रनोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में अध्यनरत बच्चियों ने सुरक्षा संबंधी प्रनों के शानदार जवाब दिये। उसके पश्चात् सही जवाब देने वाले बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही अगले कार्यक्रम में सुरक्षा की बयार गाव की ओर कार्यक्रम के तहत ग्राम भलुगढ़ में भी सुरक्षा जनजागरूकता कार्याला का आयेजन किया गया, जिसमें औद्योगिक सुरक्षा विभाग से एन0के0 सिंह, रवि मिश्रा, विवेक कुशवाहा, शिवानन्द, रवि तिवारी, सुरज तिवारी व टीम के साथ साथ हिण्डालकों सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यशवंत कुमार, विजय वैश्य, बीरेन्द्र पाण्डेय, देवेश त्रिपाठी शामिल हुए, कार्यक्रम में गावं के स्थानीय ग्रामवासी, महिलाओ व बच्चों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं ग्रामवासियो ने घर में विद्युत उपकरणों, घरेलु एल0पी0जी0 गैस व सड़क दुर्घटना से होने वाले हादसों से बचाव व दुर्घटना पश्चात् बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामवासियों के साथ सुरक्षा संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शानदार ढंग से सुरक्षा संबंधी प्रनों के जवाब दिये। उसके पश्चात् सही जवाब देने वाले ग्रामीणों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो को करोना वाइरस के संदर्भ में डा0 राजेश त्रिपाठी द्वारा उसके संक्रमण व उसके बचाव संबंधी जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम सफल बनाने में भलुगढ़ ग्राम पंचायत के सचिव शरद बैश्य बेनी बैश्य शिक्षक जीतेन्द्र वैश्य के साथ साथ सी0एस0आर0 विभाग से अरविन्द, नारेद्र, खुलालू, अखिलेश शाहू, दयानन्द व रामललन का विशेष योगदान रहा।