एम0सी0ई0ए0 व शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

सोनभद्र।अरौली गांव की मासूम बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने तथा पीडित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर आज एम0सी0ई0ए0 व शिवसेना सोनभद्र के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा ।

एम0सी0ई0ए0 के जिलाध्यक्ष झल्लन शर्मा व शिवसेना जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने संबोधित ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तेइस फरवरी को को रावर्टसगंज थानान्तर्गत अरौली गांव के निवासी एक गरीब परिवार की पांच साल की मासूम बच्ची को गांव के ही निवासी सलमान पुत्र आजाद ने पहले रास्ते मे चाकलेट देकर बहला-फुसलाकर कर घर ले गया और चाकलेट देने के बहाने । बाद मे घर पर उस दरिंदे ने मासूम बच्ची के साथ बलपूर्वक बलात्कार कर दिया जिससे बच्ची लहूलुहान हो गयी और छटपटाने लगी उसे अपराधी छोड़कर भाग गया । दर्द तथा रक्तस्राव से पीडित बच्ची जब घर पहुँची तो घर वाले हालत देखकर घबराहट मे बच्ची से घटना की जानकारी ली और आरोपी के घर शिकायत करने गये जहां आरोपी फरार था और आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को पुलिस के पास ना जाने की चेतावनी देते हुए इलाज आदि कराने की बात कही । जिससे और दुखी होते हुए पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली रावर्टसगंज मे जाकर नामजद तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई । जिसे गंभीरता से लेते हुए थानाकोतवाली रावर्टसगंज मे आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म तथा पॉस्कोएक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है । पीड़ित के सहानभूति में उसके घर गए 17 शुभचिंतकों को उलटे ही पुलिस ने उत्पीड़ात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151 कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया इस भीषण घटना जघन्य अपराध से पूरा परिवार भयाक्रांत है तथा आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होने के कारण चिंतित है पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी से आरोपी को तेज गति से न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए निस्तारण की समयसीमा निर्धारित कर आरोपी को शिघ्रातिशिघ्र सजा दिलाने ( फांसी )की मांग करते हुए आर्थिक रुप से कमजोर पीड़ित परिवार को मासूम बच्ची के दवा इलाज एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता रुपये 25 लाख मुआवजा देने की मांग के साथ साथ गरीब कमजोर पीडित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। ताकि मासूम बच्ची के साथ पुरा न्याय हो सके । शिवसेना जिला सचिव संतोष पाण्डेय,आर के शर्मा,बलिराम ठाकुर शर्मा,ॐ प्रकाश शर्मा चालक सेना अध्यक्ष आनन्द शुक्ला,रविन्द्र शर्मा,राम करण शर्मा,राजकुमार शर्मा,नीरज शर्मा,दुर्गाप्रसाद शर्मा,,आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Translate »