होली पर्व को लेकर त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस लाइन चुर्क सभागार में समीक्षा बैठक

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष मे
आगामी होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अब तक की
तैयारियों के संबंध मे जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
उक्त गोष्ठी मे निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओ में थाना क्षेत्रों के होलिका का स्थान, चिन्हित संवेदनशील
होलिकाओं पर स्वयं थाना प्रभारी की उपस्थिति तथा होली के जुलूसो की समीक्षा , विगत 10 वर्षों में

होलिका दहन एवं होली के दिन यदि कोई विवाद हुआ तो उसका अध्ययन कर उस स्थान पर विशेष रुप
से सर्तक दृष्टि रखने व उस स्थान का भ्रमण करके पुनः निरोधात्मक कार्यवाही करने की समीक्षा होली के
त्यौहार से सम्बन्धित होली के 10 दिवस पूर्व या 10 दिवस बाद हुआ हो तो उसकी जानकारी करने तथा
की गयी तैयारियों (प्रत्येक होलिका वार) की समीक्षा , सर्राफा व्यापारियों/पीस कमेटी/ डिजिटल
वॉलंटियर्स/एस-10/ व्यापार मण्डल / धार्मिक सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं की मीटिंग की समीक्षा , चिन्हित
विवादित होलिका का विवरण, ,हल्का प्रभारी / थाना प्रभारी द्वारा भ्रमण किये गये होलिका की
समीक्षा,होलिका सुरक्षा समिति का गठन, शराबियों एवं जुआरियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की
समीक्षा,डी0जे0 / माइक दुकानदारों के साथ की गयी गोष्ठी की समीक्ष , कर्मचारियों की ब्रीफिंग (ड्यूटी के
दौरान शराब एवं नशा न करने के सम्बन्ध में) की

समीक्षा , टॉप – 10 अपराधियों, वन माफिया, खनन
माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित
किया गया, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग,
पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, जेल से छूटे अपराधियों चोरी,
नकबजनी केअपराधियों के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , समस्त
क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »