
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद स्टेशन में 49वे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को प्लांट परिसर में स्थित सुरक्षा पार्क में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराकर किया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति की । मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेहतर कार्य करने की कोई सीमा नहीं होती । हम सभी सुरक्षा की दिशा में सुरक्षित कार्य करके अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर सकते हैं। सुरक्षित कार्य करने से स्वयं के साथ-साथ कम्पनी, परिवार एवं देश भी सुरक्षित रहेगा। उन्होने सुरक्षा से जुड़े अपने विचार एवं अपेक्षाएँ उपस्थित जनसमूह के सामने रखी। उन्होने दुर्घटना शून्य लक्ष्य प्राप्ति हेतु उपस्थित लोगों से आग्रह किया । श्री आयंगर ने सभी विभागों एवं संविदा कंपनियों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके पूर्व महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने उपस्थित लोगो को सुरक्षा शपथ दिलाई । श्री साहू ने अपने सम्बोधन के माध्यम से सुरक्षित कार्य शैली अपनाने हेतु सभी से आग्रह किया । उन्होने कहा कि सुरक्षा की कड़ी
में हमें छोटी छोटी गलतियों पर पैनी नज़र रखनी चाहिए। सुरक्षा विभाग के अपर महाप्रबन्धक कामेश्वर प्रशाद ने अपने वक्तव्य के जरिए सुरक्षित कार्यशैली अपनाने हेतु सभी से आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक सुरक्षा मुकेश कुमार ने अपने सम्बोधन के जरिए मुख्य अतिथ , सहअतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत किया साथ ही साथ सुरक्षा विभाग की वार्षिक प्रगति भी लोगो के समक्ष रखी । इसी कड़ी में सायं ओ एंड एम कॉन्फ्रेंस हाल में परियोजना एवं सहयोगी प्रथिष्ठानों के कर्मियों हेतु सुरक्षा से संबन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, विभागाध्यक्षगण, केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली से पधारे हुए सुरक्षा विभाग के अपर महाप्रबंधक, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, संविदाकर्मी, सीआईएसएफ़ के अधिकारीगण एवं सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal