शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– स्थापना दिवस की 31वीं वर्षगांठ पर गुप्तकाशी सेवा ट्रष्ट द्वारा सवेरा परिसर में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र जनपद के प्रथम सदर विधायक तीर्थराज ने “क्या खोया क्या पाया” विषय पर विचार रखते हुए कहा कि यहां पर पर्यटनीय विकाश की अपार संभावनाएं है जिसको लेकर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है। मुख्य अतिथि के रूप में शक्तिनगर विकाश प्राधिकरण के (साडा)के सदस्य धर्मवीर तिवारी ने कहा कि जनपद की समस्याओं पर एकजुट होकर ही सोनभद्र को विनाश से बचाया जा सकता है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि सोनभद्र जनपद की स्थापना भारत भद्र बनाने के रूप में हुई थी लेकिन आज सोनभद्र की पहचान भारत भ्रष्ट के रूप में पहचान बना चुके,टैग को हटाकर ही सोनभद्र का विकाश सम्भव है।
वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि युवाओ को आगे लाकर ही सोनभद्र की समस्याओं से निजात दिलाई जा सकती है। कवियित्री रचना तिवारी ने कि सोनभद्र का सुंदर स्वरूप का वर्णन गीत के माध्यम से किया साथ ही राकेश शरण मिस्र विजय विनीत तिवारी नगवा ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह ,दीपक केसरवानी व डॉ उपेंद्र तिवारी ने अपना विचार ब्यक्त करते हुए सोनभद्र जनपद को भारत भद्र बनाने की बात कही। गोष्ठी के संयोजक गुप्तकाशी सेवा ट्रष्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि सृष्टि सृजन,सभ्यता,संस्कृति,धर्म ,पर्यावरण का साक्षी जनपद सोनभद्र में सबका साथ सबका विकाश की अपार संभावनाएं है जिस पर काम करने की आवश्यकता है साथ मे संगोष्ठी में आये हुए सोनभद्र के भद्र जनों पत्रकारों साहित्यकारों लेखकों एवम नौजवानों का आभार प्रकट किया और सोनभद्र को विकास के मार्ग पर ले जाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी का संचालन शिक्षक पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया। उक्त संगोष्ठी में अनुपम त्रिपाठी,राजेश अग्रहरी,नीतीश चतुर्वेदी ,प्रशांत मिश्रा,संदीप पाण्डेय बलराम सोनी, रविन्द्र केशरी,अजय कुमार श्रीवास्तव,रविन्द्र चौबे, देवानंद पाठक,मनोज कुमार दीक्षित,मुकेश द्विवेदी,रूबी गुप्ता,राजन तिवारी,प्रमोद पटेल,विनय सिंह चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे।