ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिले मुआवजा-कृपाशंकर पनिका

मजदूर किसान मंच की टीम ने किया प्रभावित गांवों का दौरापंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दोपहर में हुई भंयकर ओलावृष्टि और वर्षा से प्रभावित किसानों से मुलाकात कर उन्हें उनकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने की मांग मजदूर किसान मंच ने उठाई है। आज गम्भीरपुर, रासपहरी, खैराही और कुसम्हा का दौरा करने के बाद मजदूर किसान मंच के नेता कृपाशंकर पनिका ने प्रेस को जारी अपने बयान में बताया कि ओलावृष्टि व वर्षा के कारण किसानों की दलहन और गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है।इतना ही नहीं रासपहरी गांव के निवासी राम सिंह पुत्र वंशराज जंगल में पेड गिरने से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती है। किसानों की इतनी बडी तबाही पर शासन- प्रशासन मौन है। इसके पहले भी किसानों की फसल ओलावृष्टि व वर्षा के कारण बर्बाद हुई पर कोई मुआवजा नहीं दिया गया। एक तरफ सरकार कहती है कि सभी किसान बीमा योजना से आच्छादित है वहीं उन पर पडी प्राकृतिक आपदा के समय उन्हें कोई मदद नहीं दी जाती। इसलिए उन्होंने प्रशासन से किसानों को हुए नुकसान की जांच कराकर तत्काल मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि यदि इस पर सरकार पहल नहीं लेती तो किसानों की जिदंगी की सुरक्षा के लिए आंदोलन किया जायेगा। मजदूर किसान मंच की टीम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, जिला सचिव मंगरू प्रसाद श्याम, शिव प्रसाद गोंड़, म्योरपुर प्रभारी मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार शामिल रहे।

Translate »