समर जायसवाल –
दुद्धी। नगर में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग काफी परेशान हाल है। बिजली गुल होने से लोगों के इनवर्टर और मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए। मंगलवार दोपहर 12 बजे से जो बिजली गुल हुई है वह दोपहर तीन बजे तक नहीं आ सकी । 24 घंटे से ऊपर बिजली रानी का दर्शन नहीं हो सका है। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार के दोपहर में तेज गरज चमक के साथ हुई बरसात के चलते 33 हजार पावर लाइन में फाल्ट आ गया है। जिसके चलते नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है । पावर कारपोरेशन के सहायक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि 33 हजार पावर लाइन में फाल्ट ढूंढा जा रहा है और मिलने के बाद उसको ठीक करने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। लोगों का कहना है कि दुद्धी रेलवे स्टेशन स्थित सब स्टेशन की लाइन में आए दिन खराबी होने की सूचना मिलती रहती है जिससे आपूर्ति बंद हो जाता है। लोगों का मानना है कि पूरे सब स्टेशन से लेकर तार घटिया किशन का लगाया गया है जिससे आए दिन फाल्ट होने का रोना पावर कारपोरेशन रोता रहता है। नगर वासियों ने और कारपोरेशन के अधिकारियों से कहा है कि अगर से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होती है तो लोग आंदोलन करेंगे। नागरिकों ने जिलाधिकारी से भी हस्तक्षेप कर। विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जाने की मांग की ।
बुधवार की दोपहर तीन बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal